Home उत्तराखंड एंटी ड्रग क्लब एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नशे पर...

एंटी ड्रग क्लब एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नशे पर चर्चा, विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।

24

कोटद्वार। डॉ० पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एंटी ड्रग क्लब एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नशे पर चर्चा, विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वाणिज्य विभाग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बढ़चड़कर प्रतिभाग किया। एंटी ड्रग क्लब की अध्यक्षा एवं प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि आपका जीवन जीने का वातावरण कैसा है, कैसी परिस्थितियों में आप रहते हैं और यह जीवन जीने की कला ही आपको नशे से दूर रख सकती है। क्योंकि जैसे ही आप उस अच्छे वातावरण से बाहर आते हैं तभी बिगड़ जाते हैं, इसलिए अपने आपको बार बार मंथन करें। जीवन एक बार मिलता है इसे सकारात्मकता से जी भरके जीए, अपने अंदर की कला को निखारिए, निश्चितरूप से नशे से दूर रहोगे। छात्रा स्वेतना रावत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पहले हम युवाओं को ही सजग होना पड़ेगा, छात्र सार्थक केर्डवाल ने बताया की नशे से ग्रस्त वयक्ति मौत के करीब होता है और उसको कोई नही बचा सकता। छात्रा आकृति शर्मा ने बताया कि हमे एकजूट होकर इस अभियान को सफ़ल बनाने की कवायद करनी होगी तभी देवभूमि को नशामुक्त किया जा सकेगा।

डॉ० नीता भट्ट ने कहा कि मनोरंजन के तरीकों जैसे संगीत, खेल, लेखन शैली आदि के ज़रिए हम नशा छोड़ सकते हैं, डॉ० हितेंद्र विश्नोई ने बताया कि आमजनता को जागरूक करने के लिए छात्रों से बेहतर कोई माध्यम नहीं हो सकता। संचालन कर रहे वाणिज्य विभाग के डॉ० सन्तोष कुमार गुप्ता ने संस्कृत भाषा के शलोकों से हॉल में उपस्थित छात्र छात्राओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । आपने पूरे कार्यक्रम को बहुत बेहतरीन अंदाज़ में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ० जुनीश कुमार ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं को एंटी ड्रग क्लब के किर्याकलापों की जानकारी देते हुए धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर रमेश चौहान, प्रोफेसर पी एन यादव, डॉ० सुशील बहुगुणा, डॉ० रिचा जैन, डॉ० अंशिका बंसल, डॉ० संदीप अग्रवाल, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० सुषमा थलेड़ी आदि प्राध्यापक उपस्थित थे। पंकज सिंह, मिलिंद नैथानी, वरुण भंडारी, सृष्टि माहेश्वरी आदि छात्र छात्राओं ने भी अपने अपने विचार रखे।