गुलदार ने किशोर को बनाया अपना निवाला
बिजनौर के बढ़ापुर इलाके में गुलदार ने एक किशोर को मौत के घाट उतार दिया है जिसकी सूचना मिलते ही जहां परिजनों में तो वहीं प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगल से घांस लेने गये गांव भोगपुर निवासी करण कुमार को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। उधर शाम तक भी घर नही आने पर जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो गुलदार द्वारा खाया हुआ किशोर का शव जंगल मे ही पड़ा मिला। बता दें कि गुलदार द्वारा अब तक जिले में यह 15 वी हत्या है।