Home उत्तराखंड छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगी राखियां बनाकर, भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को दर्शाया।

छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगी राखियां बनाकर, भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को दर्शाया।

18

कोटद्वार। पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में आयोजित प्रतिभा दिवस की उपलक्ष में छात्र- छात्राओं ने फोटो फ्रेम और राखी बनाने के साथ ही शिव तांडव स्त्रोत तथा कविताएं सुना कर अपनी मेधा को प्रदर्शित किया। निदेशालय अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड द्वारा शिक्षण संस्थानों में शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन के लिए जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को प्रतिभा दिवस के रूप में मनाकर छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने के अवसर के लिए प्रदान किया जाता है। विद्यालय की कला शिक्षिका विजेता गडोई के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतिभा दिवस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सुंदर कलाकृतियों से फोटो फ्रेम व रंग बिरंगी राखियां बनाकर भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को दर्शाया। छात्राओं द्वारा प्रेरक प्रसंग कविताएं गीत व शिव तांडव स्त्रोत की सुंदर प्रस्तुतियां दी। प्रतिभा दिवस कार्यक्रम में आरुषि, अर्चना चौहान, खुशी, सोनाली, हिमानी, वैष्णवी, रिया, दिया, सोनाली यशिका, प्रेरणा, जीविका, निधि, साक्षी, निशा, गौरी, यश चौहान, शिव रमोला, तनिस, कपिल, चंद, रितेश सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर को दिखाया।