बिजनौर जिले भर में गुलदार द्वारा खेले जा रहे खूनी खेल में एक ओर वृद्ध महिला की बलि चढ़ गई है जिसे गुलदार ने अपना निवाला बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अफजलगढ़ क्षेत्र
जिला बिजनौर में गुलदार का आतंक खत्म होने का नाम नही के रहा है, जिसके चलते गुलदार आये दिन जिले के अलग अलग कोनो में लोगो को अपना निवाला बनाने में लगे है। वहीं वनविभाग की शिथिलता के कारण गरीब मजदूर किसान जंगली जानवरों का निवाला बनने को मजबूर है। इसी क्रम में गुलदार ने थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में खेत पर काम कर रही एक वृद्ध महिला को अपना निवाला बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया है।
बता दें कि जिला बिजनौर में गुलदार अब तक करीब 15 लोगो को अपना निवाला बना चुका है और दर्जनों लोगों को हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर चुका है परंतु आएदिन शिकार बन रहे गरीब किसानो पर भी प्रशासन को तरस आने को तैयार नही है। वह केवल अपने चुनिंदा पिंजरे लिए घूमने में लगा है। किसानों का यह कहना भी Each हद तक सही है कि प्रशासन के पास न तो पर्याप्त मात्रा में पिंजरे है न ड्रोन कैमरे है और न ही सक्षम वन अधिकारी है और यही वजह है कि जिले में महिनो से यह खूनी खेल खेला जा रहा है।