Home उत्तराखंड नशा आज समाज की सबसे बड़ी समस्या बन गया है: प्रो0 नेगी।

नशा आज समाज की सबसे बड़ी समस्या बन गया है: प्रो0 नेगी।

12

गढ़वाल विकास खंड थलीसैंण के राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में प्राचार्य प्रो0 डी एस नेगी के निर्देशानुक्रम में एण्टीड्रग सेल द्वारा नशा मुक्त समाज बिषय पर छात्र छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुमारी दिब्या ने प्रथम, कंचन ने द्वितीय, साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डी.एस. नेगी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा आज के समाज की सबसे बड़ी समस्या बन गया है, इसलिए युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहते हुए अपने समाज को भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना चाहिए तभी हमारा ड्रग फ्री देवभूमि का संकल्प पूर्ण हो पाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए एवं महाविद्यालय के एण्टी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डाॅ० सुधीर कोठियाल ने सभी से नशे से दूर रहने की अपील की। महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ० संदीप भट्ट द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के पल्लव नैथानी, अनूप सिंह सहित 70 छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।