Home उत्तराखंड प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का एनसीसी में नामांकन कर, सभी कैंडिटों को...

प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का एनसीसी में नामांकन कर, सभी कैंडिटों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया गया।

15

कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल में एनसीसी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का नामांकन कराया गया, इसमें 31 यू के बटालियन से आए हवलदार धर्मपाल सिंह एवं हवलदार ध्यान सिंह द्वारा छात्र- छात्राओं को फिजिकल टेस्ट, लिखित टेस्ट व मेडिकल कराया गया। जिसमें 60 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने सभी छात्र-छात्राओं को एनसीसी में नामांकन होने की शुभकामनाएं दी और सभी कैंडिटो को देश सेवा के लिए प्रेरित किया गया। सभी नामांकन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ० देवेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में हुए।
जिसमें द्वितीय व तृतीय वर्ष के कैडेटों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
सीनियर अंडर ऑफिसर सुमित सिंह, अंडर ऑफिसर अंजली राणा, अंडर ऑफिसर सिमरन रावत, अंडर ऑफिसर करण रावत, सार्जेंट भूमिका, सार्जेंट सूरज काला, कैडेट तनु नेगी, प्रिया खंतवाल, मंजू, सिद्धार्थ सिंह,कॉरपोरल मनदीप सिंह, कॉरपोरल स्नेहा, कॉरपोरल सुरजीत , कॉरपोरल शिखा, प्रीति बिष्ट, भावना, हिमानी, अंजलि, निकिता, आदि कैडेट मौजूद रहे।