Home उत्तर प्रदेश बिजनौर के किरतपुर में 13 सोलर पैनल सहित 2 गिरफ्तार

बिजनौर के किरतपुर में 13 सोलर पैनल सहित 2 गिरफ्तार

14

किरतपुर में 13 सोलर पैनल सहित 2 गिरफ्तार

uttarpradesh:पुलिस ने चोरी हुई 13 सोलर प्लेटोको बरामद कर लिया है जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है। बता दें कि किरतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव चिड़िया चांडक पर बन रहे पानी की टंकी के प्रोजेक्ट से बीते तीन महीना पूर्व हुई चोरी में सोलर प्लांट की चोरी को अंजाम दिया गया था जिसमें चंद्रजीतमणि ALG प्रोजेक्ट मैनेजर ने किरतपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी छानबीन में चिंटू पुत्र हरज्ञान सिंह, पंकज उर्फ गोलू पुत्र सुरेंद्र, अमित पुत्र कल्लन, निवासीगण ग्राम नांगलजट थाना हल्दौर व विकास पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम नौरंगपुर थाना नहटौर के नाम प्रकाश में आये थे। पुलिस ने फिलहाल चिंटू व विकास को गिरफ्तार कर चोरी किये गये करीब 2 लाख कीमत के 13 सरकारी सोलर पैनलों को बरामद कर लिया है।