गोमती और सरयू नदी के पवित्र तट पर स्थित श्री बागनाथ मंदिर, बागेश्वर में पूजा-अर्चना कर देवाधिदेव महादेव से प्रदेश की उन्नति एवं प्रगति हेतु कामना की।
स्व. चंदन राम दास जी की प्राथमिकताओं में भगवान शिव की इस पावन स्थली बागेश्वर का विकास सदैव केंद्र में रहा। वे जब भी मुझसे मिलते थे तो क्षेत्र के शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आपूर्ति, धार्मिक क्षेत्रों के विकास एवं रोजगार से सम्बंधित विषयों पर गंभीरता से चर्चा करते थे।
आज उनके अधूरे स्वप्नों की पूर्ति के लिए हम सभी ने श्रीमती पार्वती दास जी के हाथों में यह जिम्मेदारी सौंपी है और हमें पूर्ण विश्वास है कि बागेश्वर की देवतुल्य जनता लोकतांत्रिक मूल्यों एवं सरल स्वभाव के धनी रहे बागेश्वर के सपूत “चंदन” जी के स्वप्नों की पूर्णता के लिए भाजपा को प्रचंड जनादेश देगी।