रोजगार समारोह के अंतर्गत शिक्षा निदेशालय, देहरादून में सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के द्वितीय चरण में कुल 129 सहायक अध्यापकों (एल.टी.) को नियुक्ति पत्र एवं प्रथम चरण में कुल 880 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति दी गयी है।
नियुक्ति पाने वाले सभी शिक्षकों पर भविष्य के कर्णधारों को तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे विश्वास है कि आप सभी पूर्ण समर्पण भाव के साथ अपने इन कर्तव्यों का निर्वहन अवश्य करेंगे। राज्य में युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने हेतु हमारी सरकार द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा में तेज गति से कार्य किया जा रहा है।