Home उत्तर प्रदेश शेरकोट रणजीत सिंह दारा,प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या

शेरकोट रणजीत सिंह दारा,प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या

11

प्राप्त जानकारी के अनुसार
आज दिनांक 4 9 2023 को प्रेम प्रसंग के चलते हरेवली वैराज पर एक महिला की हत्या कर दी गई । राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने हत्यारे को पकड़कर थाने ले आई और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया ।
थाना शेरकोट के हरेवली वैराज पर किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक आदमी ने एक महिला को चाकू से गोद कर हत्या कर दी । सूचना पर शेरकोट थाना की पुलिस मौके पर पहुँची तो देखा एक राहगीरों ने एक व्यक्ति को पकड़ रखा है जो खून से लथपथ था पुलिस ने हत्यारे को कब्जे में ले डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है ।

बताया जा रहा है मृतक महिला का नाम समीना खातून है जो हिदायत पुर थाना अफज़लघड़ की रहने बाली है और हत्यारा का नाम शमीम अहमद पुत्र बुन्दू निवासी मौ गौहर अली अफ़ज़लघढ का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।आज भी ये मिलने के लिए जंगल आये थे बताया जा रहा है आज महिला अपने बैंक से अपने घर के 1 लाख रु लेकरआई थी तो उसके प्रेमी की नीयत खराब हो गई जिसके चलते महिला की हत्या कर दी गई। सूचना पर एस पी पूर्वी धर्मसिंह मारछाल मौके पर पहुँचे ओर घटना की जानकारी ली