Home उत्तर प्रदेश स्कूल संचालक ने डीएम के आदेशों की उड़ाई धज्जियां बाक्स

स्कूल संचालक ने डीएम के आदेशों की उड़ाई धज्जियां बाक्स

13

बिजनौर के थाना नहटौर क्षेत्र में स्कूल संचालक ने डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ा डाली। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल स्कूल परिसर में भीगते बच्चो की वीडियो ने स्कूल प्रशासन पर तरह तरह के सवाल खड़े कर दिए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नहटौर क्षेत्र के मोहल्ला अफगनान में स्थित नहटौर पब्लिक स्कूल ने डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाई है। डीएम उमेश मिश्रा ने भारी बारिश को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों का अवकाश घोषित किया था और सभी को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए थे परंतु नहटौर के पब्लिक स्कूल में डीएम के आदेशों का पालन नहीं किया और अवकाश के दिन भी स्कूल खोला गया जिसमें बच्चे भी काफी संख्या में नजर आ रहे हैं। उधर प्रधानाचार्य नदीम अख्तर ने डीएम के आदेशों का पालन ना करते हुए बच्चों के स्कूल में पढ़ने की बात स्वीकार करते हुए बारिश होने की बात भी कहीं तो वही इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।