हल्द्वानी: उत्तराखंड में बढ़ते अनैतिक धंधे एक चिंता का विषय बन गए है। पुलिस लगातार ऑपरेशन कर देह व्यापार का भंडाफोड़ कर रही है। ऐसा ही मामला हल्द्वानी से आया है, जहाँ सीओ स्पेशल ऑपरेशन नितिन लोहानी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिं सेल के इंचार्ज दीपा जोशी और उनकी टीम ने एक होटल में छापा मारा है। छापे के दौरान एक ग्राहक, एक महिला, एक दलाल, व होटल के दो कर्मचारी पकड़े गए है। होटल का मालिक को पकड़ना अभी बाकी है।
स्पेशल ऑपरेशन के सीओ नितिन लोहानी ने बताया कि हल्द्वानी की होटलों में चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान रामपुर रोड स्थित एक होटल में उन्होंने अनैतिक कार्य होता देखा गया। उन्होंने मौके से एक ग्राहक, एक महिला, एक दलाल व होटल के दो कर्मचारी को पकड़ा है। मौके से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। होटल को सीज कर दिया गया है। लाइसेंस रद्द करने की भी तैयारी की जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
चंदन सिंह डसीला, निवासी गोला पार काठगोदाम
नारायणा निवासी चम्पावत(होटल मैनेजर)
गिरीश चंद, निवासी लमगड़ा, अल्मोड़ा (होटल मैनेजर)
अमर बाबू, निवासी बरेली उत्तर प्रदेश