हीमपुर दीपा में लगातार खेतो पर काम कर रहे अलग अलग किसानो को करीब 15 दिनों से दिख रहे गुलदार से किसानों में भय का माहौल व्याप्त है। गुलदार के दिखने के बाद से जहां ग्रामीणों ने खेतो की ओर जाना कम कर दिया था वहीं यह डर आज उस समय ग्रामीणो के दिल मे घर कर गया जब आज सुबह खेत को गये किसानों को एक बछिया का गुलदार द्वारा अधखाया शव खेत मे पड़ा मिला।किसानो ने बताया कि यह बछिया कल शाम तक खेत के आसपास घूम रही थी जिसे आज तड़के सुबह ही निवाला बनाया गया है। उधर खेत मे छपे गुलदार के पैरों के निशान देख ग्रामीणो का भय बढ़ गया है। किसी अनहोनी से पूर्व ग्रामीणो ने तत्काल पिंजरा लगाकर गुलदार को पकडने की मांग की है।