उत्तराखंड के सबसे बड़े विश्वविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज में आर्यन छात्र संघ के सिद्धार्थ अग्रवाल ने पंद्रह साल से सत्ता में रहने वाली एबीवीपी की कड़ी को तोड़ते हुए अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है। पिछले साल डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी से दयाल सिंह बिष्ट ने अध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज की थी तो इस बार जीत का जज़्बा लिए एबीवीपी ने यशवंत सिंह पंवार की अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में खड़ा किया था लेकिन इस बार आर्यन छात्र संघ के सिद्धार्थ अग्रवाल ने एबीवीपी के यशवंत सिंह पंवार को 182 वोटों से हरा दिया। वहीं एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के दावेदार राहुल जग्गी को महज 375 वोट मिले। बीते पंद्रह सालों में एबीवीपी की तरफ से ऐसा पहली बार हुआ था कि कॉलेज के पूरे पैनल के लिए प्रत्याशी उतारे थे जिसमें से महासचिव पद के प्रत्याशी सुमित कुमार निर्विरोध विजयी हुए। बात करें अन्य पदों की तो एनएसयूआई की शालिनी भंडारी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि निर्वाचित हुई जिन्होंने एबीवीपी के शोएब अहमद को 672 वोटों से हराया। वहीं एबीवीपी की झोली में कुल तीन पद आए जिसमें महासचिव के लिए सुमित कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए जागृति गुसाईं और सह सचिव पद के लिए चंद्रशेखर विजयी घोषित हुए।