Home उत्तराखंड रा०महा०वि० कोटद्वार में रोवर्स व रेंजर्स द्वारा, कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष...

रा०महा०वि० कोटद्वार में रोवर्स व रेंजर्स द्वारा, कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष में जन-जागरूकता रैली का निकाली गई।

15

कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कोटद्वार में रोवर्स व रेंजर्स द्वारा कृमि मुक्ति दिवस ( मॉप अप ) दिवस के उपलक्ष में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता एवं जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार के कर कमलों द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम भारत स्काउट गाइड के आदेशानुसार संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या ने समस्त रोवर्स व रेंजर्स एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को अपने आसपास सफाई रखने एवं पानी पीने के फायदे बताकर कृमि मुक्ति दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। रोवर्स प्रभारी डॉ० जुनीष कुमार ने छात्र-छात्राओं को कृमि संक्रमण को रोकने के उपायों से अवगत कराया एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ० सुषमा भट्ट थलेड़ी ने रोवर्स व रेंजर्स को फलों एवं सब्जियों को धोकर खाने की सलाह दी एवं हाथों की सफाई के प्रति जागरूक किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरव, द्वितीय स्थान पायल तथा तृतीय स्थान सोनाली पंत एवं बादल सिंह चौधरी एवं शिवानी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसी क्रम में स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पायल, द्वितीय स्थान शिवानी तथा तृतीय स्थान पूर्णिमा ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में रोवर्स रेंजर्स समिति से डॉ० जुनीष कुमार, डॉ० सुरभि मिश्रा, डॉ० अरूणिमा रहे। विभिन्न प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र एवं कृमि मुक्ति हेतु एल्बेंडाजोल दवा का वितरण प्राचार्य प्रॉ० जानकी पंवार द्वारा किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० मुरलीधर कुशवाहा, डॉ० अभिषेक गोयल, डॉ० अजीत सिंह, डॉ० सुशील बहुगुणा, डॉ० भागवत रावत, डॉ० संजीव कुमार, डॉ० तृप्ति दीक्षित, डॉ०अजय, डॉ० संदीप किमोठी, डॉ० हीरा सिंह आदि ने भी कृमि मुक्ति दिवस पर जागरूकता हेतु छात्र-छात्राओं को दवा वितरण करने में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर अभिषेक, अर्जुन, शिवा, प्रज्जवल, क्षितिज, प्रियंका रानी, आशिया एवं महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।