Home Uncategorized आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंदा, जीता एश‍ियन...

आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंदा, जीता एश‍ियन गेम्स में क्रिकेट का ब्रॉन्ज

11

एश‍ियन गेम्स में आज 14वां द‍िन हैं. क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी, तीरंदाजी और कुश्ती के मुकाबले भारत के ल‍िहाज से अहम हैं. भारत ने हांगझोउ एश‍ियाड में ऐत‍िहास‍िक प्रदर्शन किया है. हांगझोउ एश‍ियाड में भारत ने इत‍िहास रच द‍िया है. भारत के एथलीट्स एक के बाद एक लगातार मेडल्स जीत रहे हैं. एश‍ियन गेम्स में आज (7 अक्टूबर) की लाइव कवरेज के लिए हमारे साथ बने रहें. हम आपको लगातार भारत के मेडल्स, खेलों से जुड़े अपडेट यहां बताते रहेंगे. आज भारत क्रिकेट, तीरंदाजी, कुश्ती, कबड्डी में ऐत‍िहास‍िक प्रदर्शन करेगा.