Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

उत्तराखंड: राज्य में आयुष्मान कार्ड की वैधता अब राशन कार्ड के ऑनलाइन सत्यापन पर करेगी निर्भर

उत्तराखंड: राज्य में स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान भारत योजना में धोखाधड़ी रोकने के लिए एक नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत अब केवल उन्हीं लोगों के आयुष्मान कार्ड मान्य होंगे।
जिसके राशन कार्ड राज्य के खाद्य विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन दिखाई देंगे। यह कदम उन मामलों को रोकने के लिए उठाया गया है, जहां राशन कार्ड निरस्त होने के बावजूद लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा रहे थे।

उत्तराखंड में आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य है. लेकिन हजारों लोग जिनका राशन कार्ड निरस्त हो चुका है, वह अभी भी आयुष्मान कार्ड के जरिए स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले रहे हैं. जिस पर लगाम लगाए जाने को लेकर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने नई प्रक्रिया शुरू की है, ताकि इस फर्जी वाले पर लगाम लगाई जा सके. ऐसे में जिन लोगों के राशन कार्ड समाप्त कर दिए गए हैं, वह लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ ना उठा पाए, इसके लिए उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने पहल शुरू कर दी है.

जिसके तहत अब राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कार्ड सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही स्वास्थ्य प्राधिकरण ऐसे लोगों का आयुष्मान कार्ड निरस्त कर रहा है, जिन लोगों का राशन कार्ड खाद्य विभाग की पोर्टल पर ऑनलाइन शो नहीं कर रहा है. बता दें कि 25 दिसंबर 2018 को उत्तराखंड सरकार ने अटल आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया था. जिसके बाद से अभी तक लगभग 54 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. इनमें से करीब 12.5 लाख लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा चुके हैं. आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज पर सरकार अभी तक करीब 2300 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है.

राज्य में खाद्य योजना के तहत उन्हीं परिवारों के राशन कार्ड बन सकते हैं, जिनके परिवार की सालाना आय पांच लाख रुपए से कम है. लेकिन तमाम लोगों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेज दिखाकर राशन कार्ड बनवा लिए. मामला सामने आने के बाद खाद्य विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अभियान चलाकर करीब एक लाख लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए थे. जिनके परिवार की सालाना आय पांच लाख रुपए से अधिक थी. जिसके चलते इन लोगों का नाम खाद्य विभाग की राशन कार्ड पोर्टल से हटा दिया गया था. जबकि ये लोग भी आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा रहे हैं, जिस पर लगाम लगाने के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही जिन लोगों का राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं दिख रहा है, उनका आयुष्मान कार्ड निरस्त किया जा रहा है.

Leave a Comment