Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

उत्तराखंड: चमोली माणा गांव में 8 घंटे बाद भी सांसत में 42 जानें, बर्फबारी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देहरादून: चमोली माणा गांव आज ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ। जिसमें 57 मजदूरों के दबने की सूचना आई. बताया जा रहा है कि ये मजदूर बीआरओ के लिए काम कर रहे थे. चमोली माणा एवलॉन्च की घटना के आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. सेना की आइबेक्स ब्रिगेड की एक टुकड़ी ने मोर्चा सभाला. जिसके बाद 15 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. अभी भी 42 जिंदगियां अधर में लटकी हुई हैं. बर्फबारी के बीच सेना जोर शोर से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही है.  बता दें पिछले दो दिन दिनों से चमोली में लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. माणा पास में भी इस समय बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. इसके बाद भी सेना के जवान बिना रुके काम में लगे हैं.

चमोली माणा एवलॉन्च की घटना को लेकर केंद्र सरकार भी एक्टिव हो गई है.गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हालातों पर नजर बनाये हुये हैं. दोनों ही केंद्रीय मंत्रियों ने सीएम धामी को फोन कर हालातों की जानकारी ली. साथ ही दोनों ने हीं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

Leave a Comment