Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

देहरादून में शिक्षिका को जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ी की ठगी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून: राजधानी में थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत सुद्धोवाला में जमीन दिलाने के नाम पर अध्यापिका से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी हुई है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से भी जमीन धोखाधड़ी के कई मुकदमें दर्ज हैं.

रामनरेश ने सुद्धोवाला में 540-540 गज के दो प्लाट दिखाए. दोनों प्लाट का सौदा एक करोड़ 20 लाख रुपए में तय हो गया. 20 अप्रैल 2021 को वह रजिस्ट्री कराने के लिए विकासनगर पहुंचे. सब रजिस्ट्रार कार्यालय प्रथम में रजिस्ट्री के लिए दस्तावेज जमा कराए गए. रामनरेश ने कहा कि एक महीने में रजिस्ट्री मिल जाएगी. जिसके बाद चारदीवारी करवा सकते हैं. इसी दौरान पीड़ितों ने रामनरेश को एक करोड़ 20 लाख रुपए दे दिये.

दस्तावेज जमा कराने और 1 करोड़ 20 लाख रुपए देने के बावजूद काफी दिनों तक रजिस्ट्री नहीं आई. इस पर जब रामनरेश से बात की तो उसने साफ जवाब नहीं दिया. पीड़ितों को जब शक हुआ तो उन्होंने रजिस्ट्री करने वाले वकील से मुलाकात की. वकील ने कहा कि रामनरेश फर्जी व्यक्ति है. उसने स्टाम्प की फीस तक नहीं दी है. पीड़ितों ने जब तहसील में पूछताछ की तो पता चला कि जमीन रामनरेश की नहीं है. इसके बाद जब पीड़ितों ने रामनरेश से संपर्क किया तो आरोप है कि वो धमकी देने लगा.

Leave a Comment