Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

80 लाख रूपये की हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए STF कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक STF कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल देर शाम को उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए, आजाद नगर शिव मंदिर के सामने किच्छा के पास से दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से कुल 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई. अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे यह हेरोइन शाहबुद्दीन से लेकर आये हैं जो रायनवादा बरेली का रहने वाला है। STF टीम ने पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है. जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment