Udayprabhat
Breaking NewsEntertainment

दिल्ली हाईकोर्ट से गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी पर रोक की मांग

गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गायक दिलजीत दोसांझ के होने वाले कॉन्सर्ट के टिकट की कालाबाजारी रोकने की मांग की गई है. चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच बुधवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगी. याचिका रोहन गुप्ता ने दायर की है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील जतिन यादव, दक्ष गुप्ता, गौरव दुआ और सौरभ दुआ ने कहा है कि जुलाई में करण औजला ने भारत में अपने कॉन्सर्ट की घोषणा की थी, जिसके बाद अगस्त-सितंबर में दिलजीत दोसांझ ने भी भारत में अपने कॉन्सर्ट की तारीखों की घोषणा की थी. 10 सितंबर को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट एचडीएफसी पिक्सेल कार्डधारकों के लिए उपलब्ध थे और 12 सितंबर को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट आम लोगों के लिए उपलब्ध कराए गए थे.

याचिका में कहा गया है कि 16 सितंबर को जोमैटो लिमिटेड की ओर से कहा गया कि स्तूभूब इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, वियागोगो और टिकोम्बो के प्लेटफार्म्स पर खरीदे गए टिकट अमान्य हैं. 22 सितंबर को कॉन्सर्ट के टिकट कोल्डप्ले प्लेटफार्म पर बिकने शुरू हो गए.

फैंस को नहीं मिल रही टिकटें:

याचिका में आगे कहा गया कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट की रिसेलिंग करने (दोबारा बेचने) वाले, टिकटों की कालाबाजारी कर रहे हैं. इससे दिलजीत दोसांझ के फैंस को टिकट नहीं मिल रहे हैं और उन्हें टिकट खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं. टिकटों की कालाबाजारी से सरकार को भी राजस्व का नुकसान होता है. टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए मजबूत और पारदर्शी कानूनी फ्रेमवर्क तैयार करने के दिशानिर्देश जारी किए जाएं.

Leave a Comment