आज दिनांक 1 सितंबर 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज पांडुकेश्वर मे रूम टू रीड व जनदेश जोशमठ द्वारा बच्चों में पढ़ने की आदत के प्रति जागरूकता कार्यशाला की गई बच्चों को साइबर अपराध नशा उन्मूलन चाइल्ड लाइन 1098 की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई बच्चों को रूम टू रीड के द्वारा शिक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई बच्चे कहां-कहां पढ़ सकते हैं कैसे पढ़ सकते हैं बच्चे अकेले में पढ़ सकते हैं घर में पढ़ सकते हैं आंगन में पढ़ सकते हैं नदी किनारे पढ़ सकते हैं अपने माता-पिता के साथ मिलकर पढ़ सकते हैं स्कूल में पढ़ सकते हैं समूह में पढ़ सकते हैं कार्यशाला के माध्यम से पढ़ सकते हैं पुस्तकालय में पढ़ सकते हैं बच्चों में पढ़ने की आदत डालनी पडेगी, कहानियां के ज्ञान से भी शिक्षा मिल सकती है बच्चों को अपनी डायरी लेखन का कार्य करना चाहिए रिपोर्ट लेखन यात्रा वृतांत और यदि कहीं घूमने जाते हैं वहां का भौगोलिक वर्णन ऐतिहासिक सांस्कृतिक पर्यावरणीय दृष्टिकोण के बारे में अवश्य बातचीत लोगों से करनी चाहिए। पूरे विश्व में एक साथ बच्चों के पढ़ने के बारे में एक रिकार्ड तैयार करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है और लोगों में जागरूकता आए पढ़ने और लिखने की आदत का विकास हो सके इस अवसर पर विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज पांडुकेश्वर की प्रधानाचार्य गीता रावत ने जनदेश एवं रूम टू रीड का धन्यवाद किया विद्यालय में 74 छात्र-छात्राये उपस्थित थी विद्यालय में शिक्षक सतेश्वरी भारती देवेंद्र सिंह मातवर सिंह नवल किशोर विनोद कुमार बी एस रौतेला आदि स्टाफ उपस्थित थे।जनदेश की तरफ से ममता देवी,कलावती, लक्ष्मण नेगी, रघुवीर चौहान आदिल उपस्थित थे।