धामपुर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रात के अंधेरे में एक खूंखार गुलदार जंगल में बने पानी के कुएं में अचानक गिर गया, वही जब सुबह जंगल गए किसानों ने कुए के अंदर से गुलदार की दहाड़ सुनी तो किसानो के पसीने छूट गए। किसानो ने कुएं में झांक कर देखा तो कुएं के अंदर एक गुलदार फंसा हुआ था। कुएं में गुलदार के गिरने की खबर भटयाना खुशहालपुर गांव में आग की तरह फैल गई। गांव के सैकड़ो लोग गुलदार को देखने के लिए जंगल की ओर दौड़ पड़े बताया जा रहा है कि इसी गांव के पास 2 दिन पूर्व बाइक सवार राजमिस्त्री के ऊपर खूंखार गुलदार ने जानलेवा हमला किया था जिसमें बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया था जिसको उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गांव के लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि ये वही गुलदार है जिसने बाइक सवार व्यक्ति पर हमला किया था। उधर गाँव वालों ने गुलदार के कुए गिरने की खबर वन विभाग को दी सूचना मिलने के कई घंटे बाद वन विभाग की टीम मोके पर पहुंची और गुलदार का सकुशल रेस्क्यू किय और पिंजरे मे कैद करके अपने साथ ले गई।