Home देश बीच सड़क पर कर दी नोटों की बारिश, बटोरने के लिए जुटी...

बीच सड़क पर कर दी नोटों की बारिश, बटोरने के लिए जुटी भीड़ देखकर चौंक जाएंगे आप

31

जयपुर में बीच सड़क पर खड़ी कार के ऊपर चढ़कर एक लड़के का नोट उड़ाने का वीडियो सामने आया है. वह सभी को इशारे से पास बुलाता हुआ भी दिखाई दिया. इंटरनेट पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक आदमी कार के ऊपर चढ़कर नोट उड़ा रहा है. आस-पास लोग भी इकट्ठा होकर पैसे बटोरने के लिए जुटे हुए हैं. जैसे-जैसे आदमी नोट नीचे गिरा रहा है लोग इसे उठा रहे हैं. ये आदमी सबको इशारा करके बुला रहा है और नोट उठाने के लिए कह रहा है. भीड़ को अच्छे से देखें तो इसमें ज्यादातर ऑटो-रिक्शा या मांगने वाले लोग नजर आ रहे हैं. अब इस वीडियो पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अंदाज में इसको देखकर वो टैगलाइन याद आ गई. यो राजस्थान है दोस्त कब, कहां, क्या दिख जाए, कुछ नहीं पता.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘मनी हाइस्ट सीरीज का नया सीजन जयपुर में बन रहा है?’ इसके अलावा और भी कई मजेदार कमेंट्स आए हैं.