कोटद्वार। डॉक्टर पितांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरुप दो घंटा श्रमदान देकर स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय परिवार तथा महाविद्यालय की एनएसएस, एनसीसी तथा रोवर्स -रेंजस ईकाई ने महाविद्यालय प्रांगण तथा आसपास की जगह पर स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर मुरलीधर कुशवाह ने अपने संबोधन में कहा कि आस-पास के क्षेत्रों सड़कों, गंदे नाले आदि को स्वच्छ रखने से सारा वातावरण स्वच्छ रहता है। जल एवं वायु में शुद्धता रहती है इसी को ध्यान में रखकर इस प्रकार के कार्यक्रमों में हमें बढ़-चढ़कर प्रतिभा करना चाहिये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर वी०सी० शाह, प्रोफेसर प्रीति रानी, डॉ० प्रवीण जोशी, डॉ अभिषेक गोयल, डॉ० शोभा रावत डॉ० सुनीता नेगी, डॉ० नवरत्न सिंह, डॉ० अजीत सिंह तथा महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सरिता चौहान कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रोशनी असवाल एनसीसी प्रभारी डॉ० डी0एस0 चौहान रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ० सुषमा थलेड़ी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।