Home उत्तराखंड मसूरी में हुआ रियल स्टेट संगठन का गठन

मसूरी में हुआ रियल स्टेट संगठन का गठन

18

मसूरी:आज मसूरी के एक होटल के सभागार में मसूरी के सभी प्रॉपर्टी डीलर की सभा का आयोजन हुआ जिसमें सभी सदस्यों का यह निर्णय हुआ कि सब मिलकर एक प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन का गठन करेंगे
बैठक में आए हुए सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें एवं कई बिंदुओं पर गंभीर चर्चाएं भी हुई
मसूरी प्रॉपर्टी डीलर संगठन बनाने का एक मुख्य कारण रहा
कि बाहर से आए हुए प्रॉपर्टी डीलर मसूरी में डील करवा रहे हैं इसका इसका भारी नुकसान मसूरी के प्रॉपर्टी डीलरों को भुगतना पड़ रहा है सभी डीलरों का का यह मानना है कि जिस प्रकार से मसूरी में टैक्सी यूनियन है वह मजदूर यूनियन है पत्रकार यूनियन है और होटल यूनियन है गाइड यूनियन है इस प्रकार से मसूरी में मसूरी प्रोपर्टी डीलर यूनियन भी होनी आवश्यक है
जिसके चलते आज मसूरी में रियल स्टेट का नाम गठित हुआ है संगठन में
जिन पदाधिकारियों को चुना गया है अध्यक्ष पद पर जयप्रकाश राणा जी चुने गए और महामंत्री पद पर चुने गए गगन कनौजिया कोषाध्यक्ष के पद पर चुने गए नवदेश चौधरी एवं नीरज नेगी वह मिडिया प्रभारी हरपाल खत्री भी चुनें गय इन सभी पदाधिकारियों का तहे दिल से स्वागत किया गया रियल एस्टेट संगठन

मीटिंग में संगठन के सदस्य हरीश कालरा जी वरिष्ठ पत्रकार एवं मिडिया प्रभारी भरत लाल जी भारत कुमाई धनवीर कुमाई जी मानव तिवारी जी मुकेश नौटियाल जी धनवीर रावत जी नरेंद्र कंडारी जी विजय तोमोगा जी मोहम्मद अजीम खान जी मोहम्मद इरशाद जी एवं सभी रियल एस्टेट के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे