1002 एकड़ जमीन पर विकसित 1265 करोड़ से होगा औद्योगिक शहर
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऊधमसिंह नगर जिले के खुरपिया को स्मार्ट औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। 1002 एकड़ में बनने वाले औद्योगिक शहर में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण व फैब्रिकेशन उद्योगों में 6180 करोड़ के निवेश की संभावना है। इससे 75 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।