Udayprabhat
uttrakhand

बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद, पहले के मुकाबले इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट

Badrinath Dham

शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट मंत्रोच्चारण के साथ रविवार को बंद कर दिए गए। आमतौर पर बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती हैं पर पिछले दो साल की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आई है। एक माह में धाम में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जबकि इस यात्राकाल में 14 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।

इस साल 12 मई को बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू हुई थी और 17 नवंबर को कपाट बंद कर दिए गए। 190 दिन चली यात्रा में इस साल 14 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे, जबकि 2023 में 18 लाख 42 हजार 19 और 2022 में 17 लाख 60 हजार 646 श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे थे।

हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल 12 प्रतिशत तो 2022 की तुलना में आठ प्रतिशत श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। वर्ष 2023 में 16 हजार श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ के दर्शन किए थे। इस साल आखिरी एक माह में श्रद्धालुओं की संख्या में खासा इजाफा देखने को मिला।

 

 

Leave a Comment