Udayprabhat
uttrakhand

हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा खुद ही कर रही है नियमों का उल्लंघन : शीशपाल बिष्ट

केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री की तस्वीर वायरल होने के मामले पर कांग्रेस पार्टी चुटकी लेते हुए नजर आ रही है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है भगवान के नाम पर राजनीति कर के सत्ता में आने वाली भाजपा का असली चेहरा नजर आ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ दौरे में गर्भ गृह में फोटो खिंचवाते हैं और अब भाजपा के लाडले धीरेंद्र शास्त्री को केदारनाथ में यह छूट कैसे मिल गई जो गर्भ गृह के अंदर उन्हें तस्वीर खिंचवाने की अनुमति दे दी गई और मंदिर समिति मूकदर्शक बनी हुई है। जनता जानना चाहती है कि भाजपा को यह अधिकार किसने दिया कि वो नियमों का उल्लंघन करें और दूसरी तरफ सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए।

Leave a Comment