Udayprabhat
uttrakhand

देहरादून के रियोन टुकड़ा बार प्रबन्धक पर मुकदमा दर्ज, सरकारी कार्यों में डाल रहा था व्यवधान

District Magistrate Savin Bansal

देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा देर रात में बार एवं पब पर चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान रियोन टुकड़ा, चौधरी प्लाजा के मैनेजर प्रशांत नायक द्वारा टीम पर सरकारी कार्यों में व्यवधान डालने तथा टीम पर दबाव डालने पर प्राथमिक दर्ज की गई है।

छापेमारी के दौरान उक्त बार पर निर्धारित समयावधि रात्रि 11 बजे के बाद बार संचालन किये जाने तथा रात्रि 11ः45 बजे तक शराब तक बार संचालित किये जाने पर बार संचालन 15 दिन के लिए निलम्बित करते हुए सम्बन्धित बार के मैनेजर सरकारी कार्यों में व्यवधान डाले जाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Leave a Comment