देहरादून : भारत रत्न से सम्मानित, महान माज सुधारक व भारतीय संविधान के शिल्पी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर सोमवार को शहीद दुर्गा मल्ल मण्डल के कार्यकर्ताओं ने गढ़ी कैंट स्थित अंबेडकर पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को सामाजिक समरसता और समानता के सवाहक के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री भी थे।