उत्तराखंड: वन मुख्यालय ने आदेश दिया है कि वन कर्मियों को विशेष परिस्थितियों में अवकाश मिलेगा। वन कर्मियों को कार्य क्षेत्र में रहने को कहा गया है। कर्मियों को अवकाश को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वनाग्नि की पिछली घटनाओं में आई समस्याओं का ध्यान में रखते हुए आगे की योजनाएं बनाई जाए। वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभागों को एकजुटता से कार्य करना होगा। सभी विभागों के साथ ही सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों और वन पंचायतों का भी वनाग्नि की घटनाओं को रोकने में सहयोग लिया जाए।