देहरादून: रायपुर रोड स्थित पाल जन सेवा केंद्र में हुई दिन दहाड़े हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने पर इस बाद का खुलासा हुआ कि जो लूट पहले 3.5 लाख रुपये की बताई गई थी, वह महज 75 हजार रुपये की निकली।
दिनदहाड़े हुई लूट के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल के आस-पास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। मुखबिर तंत्र को संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिए की जानकारी देकर उन्हें सक्रिय किया गया।
सूचना मिली कि दोनों आरोपी एक सफेद रंग की स्कूटी में ऋषिकेश से रानीपोखरी की ओर आ रहे हैं, पुलिस ने वीरपुर मोड पर सफेद रंग की स्कूटी को रुकने का इशारा किया गया, तो स्कूटी सवार ने स्कूटी को वापस ऋषिकेश की ओर मोड़ दी। पुलिस के पीछा करने पर बदमाश स्कूटी से जंगल की ओर भाग गए। कुछ दूरी पर स्कूटी फिसली तो आरोपी स्कूटी छोड़कर भागने लगे। एक अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर किया, पुलिस की जवाबी फायर में आरोपी साहिल के पैर तथा हाथ में गोली लग गई, दूसरा अभियुक्त अधेंरे में मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल अभियुक्त को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद सर्च अभियान चलाते हुए दूसरे आरोपी कामिल को भी जंगल से गिरफ्तार किया गया।
बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 25 हजार रू0 नकद, 315 बोर देशी तंमचा, 04 जिंदा और 02 खोखा कारतूस, चोरी की स्कूटी संख्या यूके 07-बीई-9706 बरामद किए गए। वहीं जांच में आरोपी साहिल पर दिल्ली में हत्या तथा बिजनौर में लूट के अभियोग पंजीकृत की जानकारी मिली है।