Udayprabhat
uttrakhandराज्यहेल्थ

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न प्रकार के आसन प्राणायाम व योग प्रतियोगिता कराई गई

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न प्रकार के आसन प्राणायाम व योग प्रतियोगिता कराई गई।
उदय प्रभात।
कोटद्वार। भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति योग दिवस से पूर्व योगाभ्यास कम के तहत 6 अलग-अलग किस्म के योगाभ्यास सहित महिला पुरुष व बच्चों को अलग-अलग प्रकार के आसन प्राणायाम व योग प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी के पुरस्कार कल योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए जाएंगे। आज सुबह अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के हिसाब से योग एवं प्राणायाम के अभ्यास किए गए तथा कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के हिसाब से ही योग करने का अनुरोध किया गया। 21 जून को होने वाले योग दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक रितु खंडूड़ी भूषण होगी। इस योग दिवस में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठनों के लोग एवं गुरुकुल से आए, छात्रों व स्कूल स्काउट गाइड, एनसीसी कैडिट्स की प्रमुख रूप से भागीदारी रहेगी। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद एवं सिद्धबली मंदिर समिति का भी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष सहयोग रहेगा।

Leave a Comment