Udayprabhat
uttrakhandएजुकेशनराज्य

छात्र मिलन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर।

छात्र मिलन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर।

पौड़ी गढ़वाल। नगर पंचायत सतपुली के रामलीला प्रांगण में प्रथम बार पुरातन छात्र मिलन समारोह में प्रदेश, देश एवं विदेश में रहने वाले पुरातन छात्रों में शिरकत की। इस आईटी के युग में जहां सभी एक दूसरे से व्हाट्सएप व फेसबुक अथवा अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े हुए हैं, परंतु आयोजित समारोह में सभी के चेहरे पर एक अलग ही प्रसन्नता की झलक दिखाई दी। कार्यक्रम में लोक गायक सौरभ मैठाणी, शकुंतला बुडाकोटी, जीतू पहाड़ी ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी उपस्थित जनों को झूमने पर मजदूर कर दिया। आयोजक जगदंबा डंगवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वह आनेवाले अपने मित्रों की मदद से एक कुंज नायर घाटी ट्रस्ट बनाएंगे जिसमें सभी पुरातन छात्रों को जोड़ा जाएगा तथा पुरातन छात्रों के सुख-दुख में साथ रहेगी। ट्रस्ट के माध्यम से सभी की सहायता की जाएगी तथा यह ट्रस्ट सिर्फ सामाजिक कार्यों के लिए कार्य करेगा। कार्यक्रम का संचालन नरेश सुंदरलाल ने किया। इस अवसर पर उमेद सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, जितेंद्र चौहान, संजय मिश्रा, हरि सिंह, हेमंत मंमगाई, राजेंद्र रावत, बलदेव रावत, सत्यनारायण वेदी, गोपाल अग्रवाल, कैलाश मियां, मनीष माहेश्वरी, प्रवीण पंवार, दीपक मिश्रा, अनीता नैथानी, आशीष रावत, कुसुम खंतवाल, वीरेंद्र नेगी, जयदीप नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment