Udayprabhat
uttrakhand

तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर डॉ० पसबोला बने, “कैरियर काउंसलर फॉर आयुर्वेद डॉक्टर्स

तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर डॉ० पसबोला बने “कैरियर काउंसलर फॉर आयुर्वेद डॉक्टर्स
सर्विस) द्वारा “Career Options Post BAMS/PG” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला (Workshop) का आयोजन किया गया। जिसमें देहरादून उत्तराखंड से डॉ० डी० सी० पसबोला ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 19-08-2023, 20-08-2023 एवं 25-08-2023 को हुआ। जिसमें पहले दिन डॉ० रूपेश वर्नेकर द्वारा Career in Pharmaceutical Sector, डॉ० अंकुश जाधव द्वारा Career in Government, दूसरे दिन डॉ० राम मनोहर पुतियेदथ द्वारा Career in Research, डॉ० श्याल कुमार द्वारा Career in International Opportunities एवं तीसरे दिन डॉ० उर्मिला ए पिटकार द्वारा Career after BAMS, डॉ० हरीश पेटनकर द्वारा Build your Brand विषयों के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में देश भर से कई प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन CEO नेचरफिट डॉ० अवनीत भाटिया द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात संस्थान द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment