Udayprabhat
uttrakhand

दून पुलिस, बसन्त विहार क्षेत्र में महिला के साथ हुई लूट, की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा

03-10-23 की प्रात: समय लगभग 00ः45 बजे मोहित नगर, थाना बसन्त विहार निवासी श्रीमती नम्रता बोहरा पत्नी श्री सुनील कुमार बोहरा के घर पर एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती घुसकर चाकू की नोक पर नगदी व ज्वैलरी लूट ली गयी थी। उक्त सम्बन्ध में वादिनी उपरोक्त द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना बसन्त विहार पर अंतर्गत धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल एक विशेष टीम का गठन करते हुए थानाध्यक्ष बसन्त विहार को 48 घंटे के अन्दर घटना का अनावरण करने के निर्देश दिये गये थे। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में वादिनी से जानकारी करने प्राप्त करते हुए घटनास्थल के आसपास 04 कि0मी0 के दायरे में लगे लगभग 250 सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया साथ ही पूर्व में चोरी, नकबजनी में जेल गए अभियुक्तों, नशे के आदी व्यक्तियों सहित लगभग 150 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त अभियुक्त के हुलिये से मुखबिरों को अवगत कराते हुए अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तो पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त संदिग्ध हुलिये से मिलता जुलता एक अभियुक्त अंकित ठाकुर जो पूर्व में चोरी व लूट की कई घटनाओं में जेल जा चुका है कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया है।

Leave a Comment