Udayprabhat
uttrakhand

शासन प्रशासन के दावे फेल, मासूम छात्रों की मजदूरी करते वीडियो वायरल

आज के समय जब सरकार और अधिकारी बाल मजदूरी के खिलाफ सख्त है तो वही आये दिन ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती है जब स्कूल के मासूम बच्चों से मज़दूरी कराई जाती है।
ऐसी ही एक तस्वीर सामने आ रही है ग्राम अकबरपुर आशा उर्फ हरोली से जहां प्राइमरी स्कूल की प्रधानचार्य द्वारा मासूम बच्चों को फावला और बाल्टी आदि देकर मज़दूर की जगह काम पर लगा दिया गया। जहां जहां बच्चे अपने कोमल हाथों से मज़दूरी करते साफ देखे जा रहे हैं,अब देखना ये है कि इन तस्वीरों पर संज्ञान लेकर सीएम या जिलाधिकारी उक्त प्रधानचार्य या ग्राम प्रधान पर कार्यवाही करते है और करते भी है या नही! बरहाल जहां प्रधानचार्य सीमा से जहां सम्पर्क नही हो पाया था तो प्रधान पति ने भी कोई संतोषजनक जवाब नही दिया था।

Leave a Comment