Udayprabhat
uttrakhand

कुत्ते ने काटा कुत्ते की मालकिन ने बच्चों से कहा बेटा घबराने की बात नहीं है, घर पर मत बताना हमारे कुत्ते को इंजेक्शन लगा है तुम्हें कुछ नहीं होगा

यह कहते हैं कि इन्होंने ऑस्ट्रेलिया से इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया है इनको इतना पता नहीं है कि दुनिया के किसी भी अस्पताल में रेबीज का इलाज नहीं है

रेबीज से सिर्फ बचाव है

इस बच्चे को एक कुत्ते ने काटा कुत्ते की मालकिन ने बच्चों से कहा बेटा घबराने की बात नहीं है घर पर मत बताना हमारे कुत्ते को इंजेक्शन लगा है तुम्हें कुछ नहीं होगा

बच्चे ने उस महिला की बातों पर विश्वास करके अपने घर पर नहीं बताया कि उसे कुत्ता काटा है

15 दिन के बाद बच्चे की हालत खराब हो गई क्योंकि बच्चे को रेबीज हो गया और रेबीज के लक्षण बहुत तेजी से आ गए उसका वीडियो इतना दर्दनाक है कि आप देख नहीं सकते बच्चों के पिता कई हॉस्पिटल में लेकर गए लेकिन अस्पताल वाले इसलिए नहीं एडमिट किया क्योंकि किसी भी अस्पताल में रेबीज का कोई इलाज होता ही नहीं है

अगर किसी को रिलीज हुआ तो उसका मारना तय है चाहे वह अमेरिका में रहता हो या दुनिया के किसी भी देश में रहता हो इसीलिए जब आपको कभी कोई बिल्ली कुत्ता लोमड़ी सियार बंदर काट ले तब पहले काम आप 24 घण्टे के अंदर रेबीज का टीका लगवा लीजिए

और हां रेबीज का टीका बनाने की पेटेंट जर्मनी की एक कंपनी के पास है भारत सरकार हर महीने करोड़ों डॉलर का टीका खरीदती है और उसे सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगाने के लिए देती है

Leave a Comment