Udayprabhat
uttrakhand

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज शाखा मसूरी की बैठक, होटल आनंद प्लाजा मसूरी सभागार में हुई संपन्न

मसूरी:अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखंड प्रदेश की शाखा मसूरी की एक बैठक का आयोजन आज दिनांक 18 सितंबर 2023 को स्थान होटल आनंद प्लाजा सभागार मसूरी में प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री रमेश लाल टम्टा जी की अध्यक्षता में एवं शहर महामंत्री रामपाल भारती जी की संचालन में संपन्न हुई
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पार्षद श्री विकास चौहान जी ने देहरादून से आकर शिरकत करी और संबोधित किया बैठक में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री एडवोकेट सुरेश यादव जी ने एवम प्रदेश महामंत्री एवं मसूरी शहर प्रभारी श्रीमती माधुरी टम्टा जी ने एवम मसूरी शहर अध्यक्ष श्री भरत लाल जी एवं मसूरी की महिला प्रकोष्ठ की शहर अध्यक्ष श्रीमती पूजा ढींगरा जी एवं जिला उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता बेलबाल जी ने शिरकत की ओर अपने विचार रखे

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास चौहान ने कहा कि संगठन एक शक्ति है और एकता महाशक्ति है आज यहां पर सभी लोग एक होकर संगठन में जुड़े हैं जो हम सब का बल हैं और हम सब संगठन में जुड़कर दबे कुछ ले गरीब गुरबा सभी वर्ग की आवाज को शासन प्रशासन तक उठाने का काम निरंतर करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे यहां पर जो भी किसी की समस्या होगी हम उसको पुरजोर तरीके से उठाने का काम मसूरी से लेकर देहरादून तक करेंगे
इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने आगे कहा कि संगठन में हर वर्ग हर तपके का स्वागत है जो निर्बल वर्ग के विकास और उत्थान के लिए काम करना चाहते हैं बैठक के सर्व सम्मति से तय किया गया कि आगामी चुनावों में संगठन ऐसे लोगो नेताओ का बहिष्कार करेंगे जो अनुसूचित जाति वर्ग ,निर्बल वर्ग को सम्मान नही देते और उनकी अनदेखी करते हैं चुनाव में ऐसे लोगो का सभी बस्तियों में बहिष्कार करना शुरू किया जायेगा
बैठक में के दौरान संगठन को आगे जोड़ते हुए संगठन में नई नियुक्तियां की गई जिसमें जनाब नफीस अहमद जी को जिला संयोजक जिला देहरादून एवम अनुज कुमार को लढोर कैंट मसूरी का शाखा अध्यक्ष सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया श्रीमती सोनिया पासी को महिला प्रकोष्ठ का शहर सचिव मसूरी नियुक्त किया गया एवम शुभम ढिंगिया को शाखा महामंत्री मसूरी कैंट नियुक्त किया गया इसी क्रम में श्री अर्जुन सहदेव को शाखा कोषाध्यक्ष मसूरी कैंट के पद पर एवम रवि सूद जी को शाखा उपाध्यक्ष मसूरी कैंट के पद पर तत्काल प्रभाव से नियुक्ति पत्र जारी कर सौंपकर नियुक्ति दी गई

बैठक में मुख्य रूप से शहर संगठन मंत्री अजय कुमार ,शहर महामंत्री महिला श्रीमती प्रतिमा देवी ,शाखा अध्यक्ष फूलवती देवी , बबीता सक्सेना उर्मिला देवी प्रमिला देवी लक्ष्मी देवी संजीव कुमार ,रूपेश कुमार राजौरी,आदि अन्य पदाधिकारी ,कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Comment