Udayprabhat
uttrakhand

आज दिनांक 9 सितम्बर दिन शनिवार को डॉक्टर कॉलोनी रुद्रपुर स्थित, मेडिमा होस्पिटल के डॉक्टर आरिफ रसूल

आज दिनांक 9 सितम्बर दिन शनिवार को डॉक्टर कॉलोनी रुद्रपुर स्थित मेडिमा होस्पिटल के डॉक्टर आरिफ रसूल MBBS (MS)व सहयोगी डॉक्टर के नेत्रत्व मे एक विशाल चिकित्सा कैंप का आयोजन वार्ड भूरारानी के वार्ड मेंबर मोहन लाल खेड़ा जी के सहयोग से किया गया
कैंप मे छेत्र के लोगो ने बड़चड् कर हिस्सा लिया कैंप मे समस्त तरहा की बीमारियों का परामर्श व दवाइयाँ निशुल्क प्रदान की गयी व समस्त प्रकार की बिमारियाँ जैसे मसाने गुर्दे की पथरी पित्त की पथरी बच्चे दानी से संबंधित बीमारियों हाईड्रोसील रसोली गांठे तिल्ली हर्निया अंडदानी आदि समस्याओं से संबंधित रोगों से ग्रेसित लोगों को देखा
साथ ही मेडिमा होस्पिटल के डॉक्टर आरिफ रसूल MBBS (MS) ने बताया आजकल के खानपान रहन सहन की वजह से रसोली गाँठ पथरी आदि समस्याएं सामान्य हो गयी है और हम इन कैंपों के माध्यम से आपरेशन के साथ साथ इन परेशानियों से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी भी साझा करते है
कैंप मे डॉक्टर परवीन डॉक्टर फुरकान, डॉक्टर रिजवान ने 110 रोगियों को देखा व निशुल्क दवा वितरित की
मेडिमा होस्पिटल के कॉर्डिनेटर निज़ाम ने बताया कि इस तरह के श्रखला बद्ध कैंप हम आयोजित करते रहते है शिविर का मुख्य उद्देश्य सरल सस्ती सर्जरी तो है है किन्तु कैंप के माध्यम से लोगो को ये जागरुक कराना भी है की कैसे इन बीमारियों से बचा जाए

Leave a Comment