थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गावँ शाहलीपुर कोटरा के रहने वाले नीटू पुत्र प्रताप सिंह की संदिगध परिस्तिथियों में मौत हो गई। नीटू की पत्नी सरिता ने पुलिस में नीटू के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की थी जिस पर पुलिस नीटू को पकड़कर ले गई थी। थाने में नीटू की हालत बिगड़ने पर उसे स्थानीय स्वास्थ्य के केंद्र ले जाया गया। सीएचसी से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर डॉक्टरों ने नीटू को मृत घोषित कर दिया। म्रतक नीटू की पत्नी ने बताया कि नीटू शराब के नशे में उससे मारपीट करता था। बीती रात भी उसने उससे मारपीट की थी, जिसकी शिकायत उसने पुलिस में की था। पुलिस जब उसे पकाने आई तो नीटू गावँ के बाहर बैठा शराब पी रहा था। उसने शराब के साथ किसी दवाई का सेवन भी किया था। नीटू की मौत के बाद पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकार बढ़ापुर का कहना है कि यह पूर्व में भी कई बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर चुका है साथ ही इसने पूर्व में भी कई बार जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की गिरफ्तारी के बाद उसकी मृत्यु होना अफवाह है। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम पैनल ऑफ वीडियो के माध्यम से कराया जा रहा है जिसके बाद शक की कोई गुंजाइश नहीं रह जाएगी।