Udayprabhat
उत्तर प्रदेश

घास काट रही महिलाओं को दिखाई दिया अजगर

शरकोट थाना क्षेत्र के एक ग्राम के अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया ।घास काट रही महिलाओं ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव रामशयवाला में कुछ महिलाएं सुबह करीब 9 बजे गांव के ही कुछ दूरी पर अपने जंगल मे पशुओं के लिए चारा लेने गई थी । महिलाओ के बताया जैसे ही वह घास काट रही थी तो घास काटते समय महिलाओ को कुछ खटपट की सुनाई दी पहले तो महिलाएं डर गई कि कोई गुलदार तो नही मगर जब अपने ही पास खड़े धान म देखा तो एक अजर दिखाई दिया जिसे देखकर घास काट रही महिलाएं भाग खड़ी हुई वही एक महिला ने अजगर की वीडियो भी बना ली। जंगल से आकर जब महिलाओ ने गांव में इसकी सूचना दी तो गांव के लोग देखने के लिए पहुँचे तब तक जगर वहां से जा चुका है ।

Leave a Comment