चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में आज (27 सितंबर) चौथा दिन है. इस दिन भारतीय खिलाड़ी टेनिस, घुड़सवारी, तलवारबाजी, बॉक्सिंग, तैराकी, शूटिंग जैसे कई खेलों अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं. एशियन गेम्स में आज दिन है. भारत ने शुरुआती तीन दिन में 14 मेडल जीते. वहीं चौथे दिन यानी की आज सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा) ने सिल्वर मेडल जिताया. वहीं दूसरा मेडल गोल्ड के रूप में आया. मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. तीसरे दिन घुड़सवारी टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वहीं नेहा ठाकुर ने सेलिंग में देश को सिल्वर मेडल दिलाया. तीसरा मेडल ब्रॉन्ज के रूप में सेलिंग में ही आया. यह इबाद अली ने दिलाया.