Udayprabhat
उत्तर प्रदेश

इस वर्ष भी धूमधाम से देवी काली माता जी की शेरकोट में शुभ यात्रा का प्रारंभ शेरकोट थाना प्रभारी प्रिश शमां के द्वारा फीता काट कर । शुभारंभ कराया

प्राप्त जानकारी के अनुसार
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मोहल्ला नौधना शेरकोट जिला बिजनौर में धूमधाम से निकली काली माता जी की शुभ यात्रा। शुभ यात्रा में अनेकों प्रकार की झांकियो एवं डीजे की थाप पर लोगों का मन मोह लिया। माता काली की शुभ यात्रा शेरकोट में गत वर्षो की भर्ती इस वर्ष भी हर्ष उल्लास और धूमधाम से सैनी समाज के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें अनेकों प्रकार की झांकी रही। और अखाड़ा भी खेला गया। अखाड़े में अलग-अलग खिलाड़ियों ने अपना कर्तव्य मैदान में दिखाए। जो खिलाड़ियों का खेल देखकर दर्शकों में भीड़ का रेला नजर आया। माता काली की शुभ यात्रा का प्रारंभ सैनी समाज के लोगों द्वारा शेरकोट थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ कराया गया। शुभारंभ करते हुए शेरकोट थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा ने बताया कि यह गत वर्षो की भर्ती माता काली की शुभ यात्रा निकल जाती है। परंतु इसमें परंपरा की तरह जिस तरह से निकल जाती है ।उसी क्रम से निकली जाएगी। और कोई भी नई परंपरा नहीं होनी चाहिए। और ना ही कोई अन्य रास्ता होना चाहिए। जिस रास्ते से निकलते हैं। वही रास्ता होना चाहिए। इतना ही नहीं शेरकोट थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति गलत अफवाह या यात्रा में अर्चना डालता है। तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शुभ यात्रा में उपस्थित रहे। कृष्ण सिंह ,बलदेव सिंह सैनी, मोहित कुमार, नितिन सैनी, रणजीत सिंह दारा, प्रदीप कुमार यादव, नगर पालिका शेरकोट सभासद पति सभासद दिनेश सैनी, नरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, भाजपा नेता अर्जुन सैनी, मोहन सैनी , शेरकोट सुभाष चंद्र बोस चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी एवंआदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment