Udayprabhat
उत्तर प्रदेश

किरतपुर के दरगोपुर गांव में, घुसा मगरमच्छ

थाना किरतपुर के ग्राम दरगोपुर में रात के समय बीच आबादी में मगरमच्छ आ जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जहां मगरमच्छ को देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं क्षेत्र में मगरमच्छ के घुसने से सनसनी फैल गई। उधर सूचना के घण्टो बाद भी वनविभाग की टीम का कोई अता पता नही था। हालांकि लम्बे समय के इंतेजार के बाद वनकर्मियों के पहुंचने पर मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया गया, जिसे वनविभाग की टीम बाद में अपने साथ ले गई।

Leave a Comment