प्राप्त जानकारी के अनुसार
बिजनौर के शेरकोट में एक महिला ने गृहक्लेश के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम को भेजते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई ।
आपको बताते चलें कि शेरकोट के मोहल्ला नौधना निवासी सुखवीर सैनी की पत्नी किरन देवी उम्र 30 बर्ष ने अपनी जेठ जिठानी से विवाद के चलते फाँसी लगा ली ।
बताया जा रहा सुखवीर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन करता है। आज भी वह मजदूरी के लिए गया था ।उसकी अनुपस्थिति में मृतक महिला की और उसकी जेठानी के कहा सुनी हो गई जिससे परेशान महिला ने फांसी लगा ली। मृतक महिला के दो छोटे बच्चे भी है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पी एम के लिए भेजते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गईं। समाचार लिखे जाने तक महिला के पीएम के लिए बिजनौर रवाना कर दिया गया था