हीमपुर पुलिस ने पकड़े गौतम के दो ओर हमलावर
ब्लॉक जलीलपुर में रिशेतदारी कर लौट रहे मंडावर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद शकूर निवासी गौतम पर कुछ जलीलपुर के ही कुछ युवकों ने थाना हीमपुर दीपा के गांव धिवरपुरा में गैंग बनाकर हमला कर दिया था। जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर हीमपुर दीपा पुलिस ने धारा 147,148,149,308,323,341 में मु०अ०स० 160/23 दर्ज करते हुए जहां एक अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र विशम्बर को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया था वहीं अब बंटी पुत्र हरिओम निवासी जलीलपुर व भूपेंद्र पुत्र भोपाल निवासी रायपुर खादर थाना चाँदपुर को गिरफ्तार कर लिया है।