Udayprabhat
उत्तर प्रदेश

शेरकोट रणजीत सिंह दारा,बड़ी धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

नगर के शिक्षण संस्थानों और मंदिरों के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। राधा कृष्ण की रंग बिरंगी पोशाक पहने बच्चों ने सबका मन मोह लिया। और पूरा वातावरण कृष्ण राधा की भक्तिमय हो गया।
शेरकोट नगर के प्रतिष्ठित स्कूलों में जैन शिशू सदन ,संजय जैन जूनियर हाई स्कूल, सैंट कबीर स्कूल और शेरकोट पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों ने मनमोहक राधा कृष्ण की वेशभूषा में सबको आकर्षित किया । साथ ही स्कूल के प्रांगण में बालकृष्ण लीलाओं ,हांडी फोड़ प्रतियोगिता, कृष्ण राधा का मनोहर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया । वहीं दूसरी ओर नगर के द्रौपदा मंदिर ,राधा रानी मंदिर ,गढ़ी मंदिर बाल भारती मंदिरों, इसी क्रम से शिव मंदिर मोहल्ला समना सराय शेरकोट को जगमगाती झालरो से सजाया गया। रोशनी में नहाए मंदिर बहुत ही सुंदर प्रतीत हो रहे थे। और शिव मंदिर मोहल्ला समना सराय शेरकोट में राधा कृष्ण, झांकियां एवं रात भर जागरण कराया गया, जागरण में उपस्थित, सुरेंद्र शर्मा, रघुनाथ सिंह सैनी, पदम सिंह चौहान, रणजीत सिंह दारा, पवन भारद्वाज, राजेंद्र कुमार चौहान, संजय शर्मा उर्फ गांधी, डॉ सुरेंद्र चौहान, राजू आर्य, आदि लोग उपस्थित है। मोहल्ला अचारजान में स्थित द्रौपदा मंदिर में कृष्ण संग गोपी ग्वालो के रूप में सुंदर नृत्य , भजन कीर्तन भी प्रस्तुत किया।

Leave a Comment