Udayprabhat
उत्तर प्रदेश

एसपी नीरज जादौन ने नगीना में, निकाला फ्लैग मार्च

एसपी नीरज जादौन के नेतृत्व में सीओ संग्राम सिंह, अंडरट्रेनिंग सीओ प्रतिमा वर्मा, थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वशिष्ठ ने आगामी त्यौहार के मद्देनजर चितौड़गढ़ चौकी से एक फ़्लैग मार्च नगर में निकाला गया। नगर में शांति व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिये यह फ़्लैग मार्च चितौड़गढ़ चौकी से स्टेशन रोड होता हुआ गांधी मूर्ति पालिका बाज़ार, मंडी मोल गंज, लुहारी सराय, मानकचंद, बड़ा मंदिर, सुनेहरी मस्जिद, सरार्फा बाज़ार, बाज़ार बारहदरी, जामा मस्जिद, होते हुए पहाड़ी दरवाज़े पर फ्लैग मार्च जाकर समापन हुआ। इस मौके सीओ संग्राम सिंह, अंडर ट्रेनिंग सीओ प्रतिमा सिंह, थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वशिष्ठ, उपनिरीक्षक चन्द्रवीर सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम धीरेंद्र गंगवार, निरीक्षक नरेश पाल, उपनिरीक्षक सुशील पवार, उपनिरीक्षक उदयवीर , उपनिरीक्षक प्रीती पंवार, आकाश मलिक के साथ भारी पुलिस बल फ्लैग मार्च में मौजूद रहा।

Leave a Comment